उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ नीलामी, पहली बार 0001 नंबर प्लेट ₹13.77 लाख में बिकी

उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ नीलामी, पहली बार 0001 नंबर प्लेट ₹13.77 लाख में बिकी

देहरादून उत्तराखंड में फैंसी नंबर प्लेट्स के शौकीनों ने नया इतिहास रच दिया है। देहरादून आरटीओ के अनुसार, वीआईपी नंबर “0001” हाल ही में ₹13,77,000 में नीलाम हुआ है। यह अब तक की राज्य की सबसे महंगी नंबर प्लेट मानी जा रही है।

इस विशेष नंबर को प्राप्त करने के लिए कई दावेदारों ने बोली लगाई, लेकिन अंततः यह नंबर एक स्थानीय व्यवसायी ने अपने लग्ज़री वाहन के लिए जीत लिया। यह पहली बार है जब राज्य में किसी नंबर प्लेट के लिए इतनी बड़ी रकम चुकाई गई है।

आरटीओ देहरादून के अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक नीलामी पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, “0001” नंबर की मांग हमेशा से अधिक रही है, लेकिन इस बार की नीलामी में जिस प्रकार से लोगों ने दिलचस्पी दिखाई, वह आश्चर्यजनक रही।

फैंसी नंबर प्लेट्स की बढ़ती मांग ने आरटीओ की आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अधिकारी बताते हैं कि अब गाड़ी का नंबर भी लोगों के स्टेटस सिंबल का हिस्सा बन चुका है, और यह नीलामी इसकी एक बेजोड़ मिसाल है।

इस रिकॉर्ड तोड़ नीलामी के साथ उत्तराखंड उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है, जहां लोग वीआईपी नंबर के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। परिवहन विभाग के लिए यह नीलामी न केवल एक राजस्व बढ़ाने वाला मौका रही, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी बन गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email