देहरादून । सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में गणित विषय में 100 % अंक प्राप्त करने पर ब्रिलेंस अकादमी ने समर्थ घिल्डियाल को अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है।
गुरुवार को शाम 5:00 बजे शिक्षा सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के निजी आवास व्हाइट हाउस धर्मपुर देहरादून में ब्रिलेंस अकादमी के निदेशक मनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची उनकी टीम ने समर्थ को गोल्ड मेडल सहित अचीवर्स अवार्ड शील्ड प्रदान करके सम्मानित करते हुए कहा कि वह समर्थ की परफॉर्मेंस से अत्यधिक प्रभावित होकर के आए हैं।
निदेशक ने कहा कि इस बार सीबीएसई हाई स्कूल गणित का पेपर विद्यार्थियों के हिसाब से थोड़ा कठिन बताया गया था, परंतु उसमें 100 में से 100 अंक प्राप्त करके समर्थ ने कठिन परिश्रम का परिचय दिया है, उन्होंने प्रतिभा संपन्न समर्थ को आगे की कोचिंग के लिए निशुल्क कोचिंग का ऑफर भी प्रदान किया। निदेशक ने समर्थ की माता श्रीमती आरती एवं पिता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। मौके पर बैलेंस एकेडमी रसायन विज्ञान विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट संजय कुमार एवं बायोलॉजी के हेड रजनीश सिंह भी उपस्थित रहे।