Top Banner Top Banner
परीक्षा में शर्मनाक हरकत: असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़खानी, हाथ पर लिखा नंबर, गिरफ्तार

परीक्षा में शर्मनाक हरकत: असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़खानी, हाथ पर लिखा नंबर, गिरफ्तार

हरिद्वार (गंगनहर कोतवाली क्षेत्र) – शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा छात्राओं के साथ अशोभनीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। छात्राओं के आरोपों के मुताबिक, प्रोफेसर ने वाइवा के दौरान उन्हें गलत ढंग से छूने के साथ-साथ एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया और फोन करने को कहा

इस घटना से आक्रोशित छात्राओं ने हंगामा कर दिया और कॉलेज प्राचार्य से लिखित शिकायत की। साथ ही गंगनहर कोतवाली पुलिस को भी इसकी सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इसके बाद कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं और स्टाफ कोतवाली पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि छात्राओं की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक की पहचान कुड़कावाला, डोईवाला, देहरादून निवासी के रूप में हुई है।

इस घटना ने उच्च शिक्षा संस्थानों में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email