देहरादून। राज्य के कई बड़े अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड पर इलाज बंद किए जाने के बीच श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ने मरीजों को राहत दी है। अस्पताल में गोल्डन कार्ड धारकों के लिए उपचार सेवाएं लगातार जारी हैं और भविष्य में भी जारी रहेंगी। अस्पताल प्रशासन को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग से आश्वासन मिला है कि जल्द ही बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।
श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता ने बताया कि राज्य कर्मचारियों, पेंशनरों एवं उनके आश्रितों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अस्पताल ने यह निर्णय लिया है। जबकि राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत लंबित भुगतान करोड़ों में पहुंच चुका है, जिसके चलते कई बड़े अस्पतालों ने गोल्डन कार्ड पर इलाज बंद कर दिया है।
शहर में श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ही एकमात्र बड़ा चिकित्सा संस्थान है जो तमाम वित्तीय चुनौतियों के बावजूद गोल्डन कार्ड से जुड़े मरीजों की सेवा कर रहा है। अस्पताल प्रशासन को विश्वास है कि समय पर भुगतान मिलने के बाद यह सेवाएं पहले से और बेहतर होंगी।