हाईस्कूल (कक्षा 10) एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 12) परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 हेतु परीक्षाफल सुधार परीक्षा (प्रथम) वर्ष 2025 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (तृतीय) वर्ष 2024 के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्याः 311/XXIV-4-2023-01(01) 2016 TC दिनांक 26 मई, 2023 के द्वारा प्रख्यापित “उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (परिष्कार) विनियम 2023” में वर्णित प्राविधानों के क्रम में इस परिषद् द्वारा हाईस्कूल (कक्षा 10) एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 12) परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 में परीक्षाफल सुधार परीक्षा (प्रथम) वर्ष 2025 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (तृतीय) वर्ष 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थी द्वारा शुल्क एवं आवेदन-पत्र को विद्यालय में जमा करने तथा विद्यालयों के माध्यम से ऑन-लाइन आवेदन प्रक्रिया पूरित किये जाने हेतु निम्नवत तिथियां निर्धारित की गई हैं-
- परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षाफल सुधार परीक्षा का शुल्क एवं आवेदन विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 17 मई, 2025 (11:00 AM तक)
- विद्यालय द्वारा परीक्षाफल सुधार परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 मई, 2025 (11:59 PM तक)
इस हेतु दिनांक 02 मई, 2025 से दिनांक 21 मई, 2025 की मध्य रात्रि तक पोर्टल खुला रहेगा। परीक्षाफल सुधार परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत निर्देश संलग्न कर इस अनुरोध से आपको प्रेषित किये जा रहे हैं कि आप अपने जनपद में इनका प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिकाधिक छात्र/छात्राएं इसका लाभलेकर अपने परीक्षाफल के सुधार हेतु आवेदन कर सकें। इस सम्बन्ध में अपने स्तर से विद्यालयों को निर्देशित करने का भी कष्ट करेंगे।