8 से 11 मई तक उत्तराखंड में मौसम का येलो अलर्ट, बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

8 से 11 मई तक उत्तराखंड में मौसम का येलो अलर्ट, बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 8 मई से 11 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत कई जिलों में मौसम खराब रह सकता है। विभाग ने इन परिस्थितियों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों से सतर्क रहने को कहा गया है।

Please share the Post to: