शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए 38 लाख रुपये…

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए 38 लाख रुपये…

देहरादून। रुड़की के एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने 38.37 लाख रुपये की ठगी कर दी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना, देहरादून में मामला दर्ज किया गया है।

ठगी का पूरा मामला:
सुभाषनगर, रुड़की निवासी व्यक्ति को बीते 26 अप्रैल को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी टिप्स दी जाती थीं। कुछ ही घंटों में ग्रुप में मुनाफे के झूठे स्क्रीनशॉट और पोस्ट डालकर निवेश का लालच दिया गया।

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने से एक ऐप डाउनलोड हुआ। ऐप के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाया गया। झांसे में आकर व्यक्ति ने इस ऐप के माध्यम से लगातार रकम निवेश की। कुल मिलाकर 38.37 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवा दिए गए।

जब पीड़ित ने कमाई निकासी की कोशिश की, तो आरोपियों ने उससे और पैसा जमा करने की मांग की। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर क्राइम थाना में तहरीर दी।

डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान निवेश स्कीम या लिंक से सावधान रहें और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए केवल प्रमाणित प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।

Please share the Post to: