इग्नू ने हिंदी में शुरू किया एमबीए प्रोग्राम, मातृभाषा में पढ़ाई का मिलेगा लाभ

इग्नू ने हिंदी में शुरू किया एमबीए प्रोग्राम, मातृभाषा में पढ़ाई का मिलेगा लाभ

देहरादून: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अब हिंदी भाषा में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। यह पहल उन छात्रों के लिए लाभकारी होगी जो अपनी मातृभाषा में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत क्षेत्रीय भाषाओं में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

इग्नू देहरादून के क्षेत्रीय सेंटर निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि अब छात्र हिंदी के साथ-साथ उड़िया भाषा में भी एमबीए की पढ़ाई कर सकेंगे। पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और मूल्यांकन प्रक्रिया वही होगी जो अंग्रेजी माध्यम में लागू है।

कैसे तैयार हुआ पाठ्यक्रम?
एमबीए का यह पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और इग्नू के संयुक्त प्रयास से तैयार हुआ है। अंग्रेजी पाठ्यक्रम सामग्री का अनुवाद एआई आधारित टूल ‘अनुवादिनी’ की मदद से हिंदी और उड़िया में किया गया है।

आगे की योजना:
इग्नू अब तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, उर्दू और असमिया जैसी अन्य भाषाओं में भी एमबीए कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

यह पहल न सिर्फ भाषा संबंधी अवरोधों को दूर करेगी, बल्कि विविध भाषाई पृष्ठभूमि के छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ेगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email