Top Banner Top Banner
उत्तराखंड पंचायत चुनाव की नई तारीखें घोषित, 12 जिलों में दो चरणों में होगा मतदान

उत्तराखंड पंचायत चुनाव की नई तारीखें घोषित, 12 जिलों में दो चरणों में होगा मतदान

देहरादून: उत्तराखंड शासन और राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में पंचायत चुनाव अब दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 को होगा, जबकि 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

राज्य में कुल 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके तहत कुल 66,418 पदों पर मतदान कराया जाएगा, जिनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पद, ग्राम प्रधान के 7,499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 और जिला पंचायत सदस्य के 358 पद शामिल हैं।

चुनाव के लिए राज्य भर में 8,276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस बार करीब 47.77 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 24.65 लाख पुरुष, 23.10 लाख महिलाएं और 374 अन्य मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2019 के मुकाबले इस बार मतदाताओं की संख्या में 10.57% (लगभग 4.57 लाख) की वृद्धि दर्ज की गई है।

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्पष्टता के लिए मतपत्रों के रंग तय किए गए हैं—ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, ग्राम प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।

गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोर्ट की रोक के कारण चुनाव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब आदेश हटने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नई तारीखें जारी कर दी हैं। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email