पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित, 19 जुलाई को होगी मतगणना

पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित, 19 जुलाई को होगी मतगणना

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है और इसके साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान की प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर संपन्न कराई जाएगी और मतगणना 19 जुलाई 2025 को कराई जाएगी।

राज्यभर में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है। अब उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में समर्थन जुटाने में जुट गए हैं।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी भी तरह के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू
  • 19 जुलाई को होगी मतगणना
  • उम्मीदवारों में बढ़ी हलचल, प्रशासन ने तैयारियां शुरू की

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email