तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, भव्य स्वागत के बीच कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, भव्य स्वागत के बीच कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंच गई हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन में एम्फीथिएटर, स्टाफ क्वार्टर, अस्तबल और बैरकों का शिलान्यास करेंगी। साथ ही NIEPVD में विशेष बच्चों के कार्यक्रम में शामिल होंगी और तपोवन पार्क को जनता को समर्पित करेंगी। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित योग कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी और प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वीवीआईपी भ्रमण को लेकर पुलिस बल को ब्रीफ किया गया है और पूरे रूट पर ड्रोन संचालन पर रोक लगाई गई है। राष्ट्रपति 21 जून को दोपहर में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email