तहसील गेट पर जुआ खेलते पकड़े गए राजस्वकर्मी, डीएम सविन बंसल ने किया निलंबित, जांच के आदेश

तहसील गेट पर जुआ खेलते पकड़े गए राजस्वकर्मी, डीएम सविन बंसल ने किया निलंबित, जांच के आदेश

देहरादून/चकराता: तहसील कार्यालय के मेन गेट पर खुलेआम कुर्सी-मेज लगाकर जुआ खेलते राजस्वकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए राजस्व उप निरीक्षक नागचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें राजस्वकर्मी ताश के पत्तों से जुआ खेलते और पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि वीडियो देवघार खत के ग्राम कुल्हा निवासी एक युवक ने बनाया था, जो अपने किसी कार्य से तहसील मुख्यालय आया हुआ था। उसने न केवल वीडियो वायरल किया, बल्कि इस मामले की लिखित शिकायत एसडीएम से भी की।

जांच में पुष्टि, निलंबन के आदेश

एसडीएम द्वारा दी गई जांच आख्या में राजस्व उप निरीक्षक नागचंद की संलिप्तता की पुष्टि हुई। इसके बाद डीएम बंसल ने उन्हें निलंबित करते हुए चकराता तहसीलदार कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश त्यूणी तहसीलदार को दिए गए हैं।

प्रशासन सख्त

डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यस्थलों पर इस प्रकार की लापरवाही और अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को भी चेताया कि यदि इस प्रकार की गतिविधियों में कोई और लिप्त पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।