राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में छाए उत्तराखंड के 3 भाई-बहन, मेडल जीतकर बढ़ाया मान

राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में छाए उत्तराखंड के 3 भाई-बहन, मेडल जीतकर बढ़ाया मान

देहरादून, 25 जून 2025: देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के हिमाद्री आइस रिंक में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का आज भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 19 राज्यों से करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया, लेकिन सबसे खास बात रही उत्तराखंड के एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों का पदक जीतना, जिसने सबका दिल जीत लिया।

पहली बार उत्तराखंड को मिली मेजबानी
राज्य के लिए यह गर्व का क्षण था, जब पहली बार राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तराखंड को मिली। आयोजन में उत्तराखंड के युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अवसर को सफलता में बदल दिया।

एक परिवार, तीन विजेता
देहरादून के रहने वाले अमिताभ सिंह, यशस्वी सिंह और तनिष्का सिंह नाम के तीन भाई-बहनों ने अलग-अलग वर्गों में पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

  • अमिताभ सिंह ने स्टारलेट बॉयज कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह राज्य के सबसे युवा स्केटर हैं और पहले भी कई पदक जीत चुके हैं।
  • यशस्वी सिंह ने जूनियर मैन वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
  • तनिष्का सिंह, जो दोनों भाइयों की बड़ी बहन हैं, ने सीनियर वूमेन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर परिवार की उपलब्धि को और गौरवमयी बना दिया।

इससे पहले भी, इन तीनों ने 18वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप (गुरुग्राम) में 9 पदक अपने नाम किए थे।

राज्य में स्केटिंग को मिल रहा समर्थन
उत्तराखंड में आइस स्केटिंग के लिए आधारभूत ढांचे को लगातार बेहतर किया जा रहा है। यही वजह है कि प्रदेश के युवा अब यहीं रहकर इस खेल में प्रशिक्षण ले पा रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरने के बाद, अब ये युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। यह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

Please share the Post to: