उत्तराखंड में टॉपर बच्चे बनेंगे एक दिन के डीएम-एसपी, सीएम ने योजना बनाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड में टॉपर बच्चे बनेंगे एक दिन के डीएम-एसपी, सीएम ने योजना बनाने के दिए निर्देश

देहरादून।
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत की है। सरकार अब उत्तराखंड के टॉपर छात्र-छात्राओं को एक दिन का जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाकर जिले की प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपेगी। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में प्रशासनिक अनुभव को बढ़ाना और उनका आत्मविश्वास मजबूत करना है।

टॉपर छात्र-छात्राएं संभालेंगे प्रशासनिक जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करें। इन टॉपर्स को एक दिन का डीएम और एसपी बनाकर उन्हें प्रशासनिक अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार यह योजना जल्द ही राज्य में लागू होगी और संभावना है कि इस वर्ष पास हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड में अभिनव योजना की तैयारी
उत्तराखंड सरकार इस योजना को एक विस्तृत कार्यक्रम के तहत लागू करने जा रही है। देश के कुछ अन्य राज्यों में इस तरह की पहल पहले भी हुई है, लेकिन उत्तराखंड सरकार इसे योजना बनाकर लागू करने की दिशा में काम कर रही है।

बच्चों को जोड़ेंगे पर्यावरण और संस्कृति से
सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों को राज्य की नदियों, सफाई अभियान, नदी-नालों की जानकारी और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जाए। इसके लिए राज्य सरकार सभी जिलों में ‘नदी उत्सव’ जैसे कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों और आम जनता में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email