विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय देवप्रयाग में वृक्षारोपण व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय देवप्रयाग में वृक्षारोपण व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल – 5 जून 2025:
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में मतदाता जागरूकता समिति (SVEEP), पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ, एंटी ड्रग्स सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस समिति एवं नमामि गंगे समिति के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने की। मुख्य अतिथि वन क्षेत्र अधिकारी श्री एम.एस. रावत ने छात्रों से वनों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

SVEEP के नोडल अधिकारी डॉ. इलियास मोहम्मद ने “Every Drop of Rain & Every Vote Counts” थीम के माध्यम से पर्यावरणीय जिम्मेदारियों और मतदाता भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया तथा पौधारोपण और संरक्षण की शपथ दिलाई।

एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉ. आदिल कुरैशी ने ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान की शुरुआत करते हुए छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और नशा उन्मूलन की शपथ दिलवाई।

रेड क्रॉस समिति के डॉ. एम.एन. नौडियाल ने ‘Ending Plastic Pollution’ थीम पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन विचार गोष्ठी की जानकारी दी और प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक किया।

नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. अमित कुमार ने इस वर्ष की थीम ‘Beat Plastic Pollution’ की चर्चा करते हुए बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण आज एक गंभीर वैश्विक समस्या बन चुका है।

पर्यावरण प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. रंजू उनियाल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर आम, पीपल, आंवला आदि के पौधे लगाए गए।

अंत में प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: