रुद्रपुर। गदरपुर क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चीमा पर अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गोली चला दी। घटना के बाद परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज से घर में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।