DM सविन बंसल की पहल से देहरादून को मिल रही स्मार्ट पार्किंग की सौगात, कार्य अंतिम चरण में

DM सविन बंसल की पहल से देहरादून को मिल रही स्मार्ट पार्किंग की सौगात, कार्य अंतिम चरण में

देहरादून, 4 जून 2025:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व पार्किंग समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में निर्माणाधीन तीन ऑटोमेटेड पार्किंग स्थलों पर छत (रूफ) लगाने की स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री के “आधुनिक उत्तराखंड” के विज़न के तहत लिया गया है।

शहर के परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट, और कोरोनेशन अस्पताल परिसर में बन रही ये अत्याधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधाएं अंतिम चरण में हैं और जल्द ही जनता के लिए शुरू की जाएंगी। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि पार्किंग का निर्माण डिजाइन के अनुरूप किया जाए जिससे यह सुरक्षित, टिकाऊ और तकनीकी रूप से उन्नत हो।

जिलाधिकारी की इस पहल को शहर की बढ़ती ट्रैफिक और पार्किंग चुनौतियों के समाधान के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह है कि यह पार्किंग संरचनाएं कम स्थान घेरती हैं और आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी स्थानांतरित की जा सकती हैं।

कोरोनेशन अस्पताल परिसर में इस सुविधा के जुड़ने से न सिर्फ पार्किंग की समस्या सुलझेगी, बल्कि अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा भी और अधिक स्मार्ट और व्यवस्थित होगा।

डीएम सविन बंसल की यह अभिनव पहल देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email