देहरादून, 3 जुलाई 2025 – उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बदलाव करते हुए तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इन नियुक्तियों से लंबे समय से प्रतीक्षा में चल रहे अफसरों को बड़ी राहत मिली है।
🔹 आईएएस रोहित मीणा (बैच 2014) को अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है। वे स्टडी लीव के बाद हाल ही में सेवा में लौटे हैं।
🔹 आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी (बैच 2016) को अपर सचिव, नियोजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वे भी काफी समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे।
🔹 संतोष बडोनी, जो हाल ही में सचिवालय सेवा से अपर सचिव पद पर प्रोन्नत हुए हैं, उन्हें पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।