प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की फोटो लगाकर साइबर ठगी की कोशिश, SSP से की शिकायत

प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की फोटो लगाकर साइबर ठगी की कोशिश, SSP से की शिकायत

देहरादून: उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास एवं नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम एक बार फिर साइबर ठगों के निशाने पर आ गए हैं। साइबर अपराधियों ने उनकी प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप पर लोगों को गुमराह कर पैसों की मांग शुरू कर दी है।

प्रमुख सचिव ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), देहरादून को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप पर उनकी फोटो का दुरुपयोग कर, अधिकारियों और अन्य लोगों से गूगल पे नंबर 8974517706 के माध्यम से पैसे मांग रहे हैं। इस कृत्य को उन्होंने अपनी छवि धूमिल करने की साजिश बताया।

उन्होंने शिकायत के साथ व्हाट्सएप चैट और प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट की कॉपी भी संलग्न की है। साथ ही बताया कि यह घटना पहले भी मार्च 2024 में सामने आ चुकी है, जिसकी उन्होंने पहले भी शिकायत की थी।

प्रमुख सचिव की मांग
आईएएस मीनाक्षी सुंदरम ने SSP से अनुरोध किया है कि इस धोखाधड़ी में शामिल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं।

Please share the Post to: