CM धामी ने की जंगल सफारी, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पर 1000 पौधे रोपे

CM धामी ने की जंगल सफारी, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पर 1000 पौधे रोपे

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि जंगल सफारी पर्यटन को मिल रही पहचान से उत्तराखंड की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की और जैव विविधता के संरक्षण में उनके योगदान को अहम बताया।

Please share the Post to: