Top Banner Top Banner
देहरादून: 11 से 23 जुलाई तक रूट डायवर्ट, कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी……….

देहरादून: 11 से 23 जुलाई तक रूट डायवर्ट, कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी……….

देहरादून, 11 जुलाई 2025:
श्रावण मास में शुरू हुई कांवड़ यात्रा के दौरान 11 से 23 जुलाई तक देहरादून से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए नए रूट निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।

11 से 19 जुलाई तक वाहन इन रूटों से जाएं:

  • दिल्ली: आईएसबीटी → छुटमलपुर → देवबंद → रामपुर तिराहा → मेरठ।
  • हरिद्वार: रिस्पना पुल → जोगीवाला → नेपाली फार्म।
  • सहारनपुर: छुटमलपुर के रास्ते।
  • हल्द्वानी/कुमाऊं: रिस्पना → जोगीवाला → नेपाली फार्म → नजीबाबाद।
  • पौड़ी/रुद्रप्रयाग/चमोली: रिस्पना → जोगीवाला → भानियावाला → रानीपोखरी → ऋषिकेश → श्रीनगर।
  • टिहरी/उत्तरकाशी: मसूरी → सुआखोली → धनोल्टी → चंबा।
  • यमुनोत्री/गंगोत्री: शिमला बाइपास → धूलकोट → विकासनगर → नौगांव → बड़कोट।

20 से 23 जुलाई (डाक कांवड़ के दौरान) रूट डायवर्जन:

  • दिल्ली:
    1. आईएसबीटी → छुटमलपुर → सहारनपुर → शामली → बागपत।
    2. छुटमलपुर → सहारनपुर → सरसावा → करनाल → सोनीपत।
  • हरिद्वार: रिस्पना → जोगीवाला → नेपाली फार्म।
  • सहारनपुर: आईएसबीटी → छुटमलपुर।
  • हल्द्वानी/कुमाऊं:
    1. रिस्पना → जोगीवाला → भानियावाला → रानीपोखरी → नरेंद्रनगर → टिहरी डैम → जाखणीधार → पोखाल → दुगड्डा → मलेथा → श्रीनगर।
    2. पौड़ी → सतपुली → कोटद्वार → नजीबाबाद।
  • टिहरी/उत्तरकाशी: मसूरी → सुआखोली → धनोल्टी → चंबा।
  • यमुनोत्री/गंगोत्री: शिमला बाइपास → धूलकोट → विकासनगर → नैनबाग → नौगांव → बड़कोट।

नोट: कांवड़ मेले के दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए सभी यात्रियों से निश्चित रूट का पालन करने की अपील की गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email