मानवता की मिसाल बने डीएम सविन बंसल, असहाय राजू को दिलाया इलाज का सहारा

मानवता की मिसाल बने डीएम सविन बंसल, असहाय राजू को दिलाया इलाज का सहारा

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल एक बार फिर मानवता और संवेदना का अद्वितीय उदाहरण बनकर सामने आए हैं। हमेशा से ही असहाय, निर्धन और निर्बल लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले डीएम ने इस बार एक अनाथ युवक की पीड़ा को न सिर्फ समझा, बल्कि उसे तत्काल राहत भी दिलाई।

दरअसल, चमोली जिले के पांडुकेश्वर में मजदूरी करने वाला राजू नामक युवक, गर्म पानी से गंभीर रूप से हाथ जलने के बाद इलाज के लिए दर-दर भटक रहा था। कई अस्पतालों में मदद न मिलने पर पीड़ा से कराहता हुआ वह उम्मीद के साथ देहरादून डीएम कार्यालय पहुंचा।

रुंधे गले और नम आंखों से डीएम सविन बंसल से कहा – “साहिब, मेरा कोई नहीं है… लावारिस हूं… हाथ जल गया है… सर्जरी होनी है… मदद करिए।” इस मार्मिक गुहार को सुनते ही डीएम ने तुरंत मानवीय संवेदना दिखाई और राजू के इलाज की जिम्मेदारी ली।

उन्होंने तत्काल चिकित्सकों से संपर्क कर राजू को “सारथी वाहन” के जरिए अस्पताल भिजवाया। अब राजू के जले हाथ का इलाज जारी है और वह सुरक्षित हाथों में है।

राजू ने बताया कि वह लंबे समय से इलाज के लिए भटक रहा था, लेकिन मदद कहीं से नहीं मिली। “आख़िरी उम्मीद बनकर डीएम साहब ने मेरी पीड़ा को समझा और मुझे सहारा दिया।”

डीएम सविन बंसल का यह कदम एक बार फिर साबित करता है कि प्रशासनिक पद केवल जिम्मेदारियों का नहीं, संवेदनाओं और इंसानियत का भी प्रतीक हो सकते हैं।