कोबरा से खेलना पड़ा भारी: सर्पमित्र दीपक महावर की मौत ने झकझोरा, वायरल वीडियो बना चेतावनी
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। 42 वर्षीय सर्पमित्र दीपक महावर, जो जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी थे, वर्षों से सांपों को बचाने और पकड़ने का कार्य कर रहे थे। लेकिन इस बार वही जुनून, जो लोगों की नजरों में साहस बन चुका था, उनकी जान का कारण बन गया।
कोबरा को गले में डालकर बाइक चलाने का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो एक राहगीर ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपक एक बाइक पर बैठे हैं और उनके गले में ज़हरीला कोबरा सांप लिपटा हुआ है। वे मुस्कुराते हुए वीडियो बना रहे हैं, मानो यह कोई आम बात हो। बताया गया कि दीपक ने हाल ही में इस कोबरा को बारबटपुरा गांव से पकड़ा था और उसे कांच के जार में रखकर श्रावण मास की शोभा यात्रा में दिखाने की योजना थी। लेकिन जब वे अपने बेटे को स्कूल छोड़ने निकले, तो कोबरा को गले में डाल लिया — और यही लापरवाही जानलेवा साबित हुई।
ज़हरीले डस से गई जान
बाइक चलाते समय ही कोबरा ने दीपक की उंगली पर काट लिया। डसते ही दीपक बेहोश हो गए। उन्हें पहले राघौगढ़ अस्पताल, फिर गुना जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया और उनकी हालत कुछ देर के लिए स्थिर भी हुई। लेकिन इलाज में हुई शुरुआती देरी घातक बन गई। लगभग 12 घंटे बाद दीपक ने दम तोड़ दिया।
दो मासूम बेटों को छोड़ गया सर्पमित्र
दीपक की मौत ने उनके परिवार पर गहरा आघात पहुंचाया है। उनके दो बेटे — 12 साल का रौनक और 14 साल का चिराग — अब अनाथ हो गए हैं। जानवरों के प्रति प्रेम और साहस अब परिवार के लिए दर्द की वजह बन गया है।
सोशल मीडिया पर भावनाओं का उबाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सदमे में हैं। कुछ लोगों ने दीपक के साहस को सलाम किया, तो कईयों ने इसे लापरवाही करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “सांप से न दोस्ती करो, न दुश्मनी, दूरी ही समझदारी है।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि चाहे आप कितने भी अनुभवी हों, ज़हरीले सांपों के साथ सुरक्षा उपकरण पहनना बेहद जरूरी है।
यह घटना क्यों बनी चेतावनी?
दीपक महावर ने अपने जीवन में सैकड़ों सांपों को बचाया, लेकिन एक पल की भूल से उनकी ज़िंदगी खत्म हो गई। यह घटना एक कड़ा संदेश देती है कि प्राकृतिक जीवों के साथ संयम और सावधानी बेहद जरूरी है। वीडियो अब लोगों के लिए एक सबक बन चुका है — साहस और लापरवाही में फर्क जानना जरूरी है।
सबक: साहस जरूरी है, लेकिन सुरक्षा उससे भी जरूरी। क्योंकि प्रकृति के साथ खेलना — कभी-कभी ज़िंदगी का आखिरी खेल बन जाता है।
ज़हरीला कोबरा गले में डालकर बाइक चलाना एक सर्पमित्र के लिए घातक साबित हुआ. सांप के डंसने से सर्पमित्र की मौत हो गई.#Cobra #Guna #MadhyaPradesh #Accident #snake #SnakeBite #snakebitedeath #kingcobra #saap pic.twitter.com/1L2KXYJsJF
— amitabh kumar (@amit96933) July 16, 2025
Related posts:
- 90 दिन में 800 सांप किए गए रेस्क्यू, सांप ने डसे ३ लोग, 1 बच्चे की मौत
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- हेयर ड्रेसर जावेद ने महिला के बालों में थूका, Video वायरल होने पर सामने आई पीड़िता, देखिए वीडियो फिर क्या कहा?
- शख्स इलाज कराने के लिए हाथ में कोबरा लेकर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर्स भयभीत
- Video: चलती BMW कार की डिक्की से की आतिशबाजी, फोल्लोवर्स बढ़ाने को वीडियो किया वायरल
- कलेक्टर का युवक को थप्पड़ जड़ने और फोन तोड़ने का वीडियो वायरल, CM बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटाया, VIDEO