दुःखद: कांवड़ यात्रा के दौरान दो कांवड़ियों की मौत, एक की हार्ट अटैक से तो दूसरे की संदिग्ध हालात में मौत

दुःखद: कांवड़ यात्रा के दौरान दो कांवड़ियों की मौत, एक की हार्ट अटैक से तो दूसरे की संदिग्ध हालात में मौत

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवार को कांवड़ यात्रा के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर कांवड़ियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों मामलों में शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला सोलानी नदी पार्क के पास का है, जहां कांवड़ पटरी पर एक अज्ञात कांवड़ यात्री का शव मिला। प्रथम दृष्टया उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

वहीं दूसरा मामला मंगलौर से नारसन की ओर जाने वाले मार्ग का है, जहां एक कांवड़ यात्री बेहोशी की हालत में मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार, निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी, नई दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

Please share the Post to: