देहरादून-हल्द्वानी के पास दो गांव होंगे स्मार्ट टूरिज्म हब, शुरू होगा वर्क फ्रॉम विलेज मॉडल

देहरादून-हल्द्वानी के पास दो गांव होंगे स्मार्ट टूरिज्म हब, शुरू होगा वर्क फ्रॉम विलेज मॉडल

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में वर्क फ्रॉम विलेज की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। उन्होंने सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली को निर्देश दिए हैं कि देहरादून और हल्द्वानी के समीप दो ऐसे गांवों का चयन किया जाए, जिन्हें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से लैस किया जा सके।

इन गांवों को इस तरह विकसित किया जाएगा कि पर्यटक यहां छुट्टियों का आनंद उठाने के साथ-साथ वर्क फ्रॉम विलेज भी कर सकें। इन गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट, बिजली की 24×7 आपूर्ति, सड़क कनेक्टिविटी, बेहतर जल निकासी, और होम स्टे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम को विशेष रूप से निर्देशित किया है कि इन गांवों में बिजली कटौती किसी भी स्थिति में न हो, ताकि डिजिटल सुविधाएं सुचारू रूप से कार्य कर सकें।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की प्राचीन पांडुलिपियों, ताम्रपत्रों और ग्रंथों को वैज्ञानिक ढंग से संरक्षित करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखा जा सके।