पौड़ी जिले के रहने वाले उत्तम सिंह रावत ने जापान में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।
उत्तम ने न सिर्फ पदक हासिल किया, बल्कि अपना नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। 74 किलोग्राम वेट कैटेगरी में उन्होंने जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 25 देशों के पावरलिफ्टर्स ने भाग लिया था, लेकिन उत्तम के जज्बे और दमखम के आगे कई दिग्गज खिलाड़ी पीछे रह गए।
उनकी इस उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है, और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। मुख्यमंत्री से लेकर खेल प्रेमियों तक सभी ने उत्तम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की सराहना की है।