जंगली मशरूम बना ज़हर, पौड़ी में 7 नेपाली श्रमिक बीमार, समय पर इलाज से बची जान

जंगली मशरूम बना ज़हर, पौड़ी में 7 नेपाली श्रमिक बीमार, समय पर इलाज से बची जान

पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड — पौड़ी जिले के रिखणीखाल क्षेत्र में एक होटल निर्माण में कार्यरत नेपाली श्रमिकों की हालत जंगली मशरूम खाने से बिगड़ गई। सोमवार रात गुमखाल क्षेत्र में लाल बहादुर नामक श्रमिक होटल के पीछे से मशरूम तोड़कर लाया और सभी ने मिलकर उसे सब्जी बनाकर खाया। भोजन के करीब एक घंटे बाद ही उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई।

जैसे ही श्रमिकों की हालत बिगड़ी, अन्य मजदूर उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रिखणीखाल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मंगलवार तड़के बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों की तत्परता से सभी श्रमिकों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बीमार हुए श्रमिकों की पहचान

  1. ललिता (42), सिम्हाना, जिला सुरखेत, नेपाल
  2. सुमन बहादुर (17)
  3. धन बहादुर (53), लेखफर्सा
  4. लाल बहादुर (34)
  5. धनराज (42)
  6. धरम खत्री (52)
  7. वीरेंद्र (56)

Please share the Post to: