चमोली जिले के थराली कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है। अचानक हुई इस आपदा से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार एसडीएम आवास, तहसील परिसर सहित कई घर मलबे की चपेट में आ गए। कुछ वाहन भी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।




स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना इतनी तेज़ थी कि लोग संभल भी नहीं पाए। राहत एवं बचाव कार्य के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर जुटी हुई है। हालांकि नुकसान का पूरा आकलन अभी नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि एक युवती मलबे में दबने की भी सूचना है। फिलहाल प्रशासन हालात पर कड़ी नज़र बनाए हुए है और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।