हल्द्वानी में ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना एक युवक को भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने युवक के खाते से 1.93 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामपुर रोड, महाकालिका विहार कॉलोनी निवासी भगवान सिंह एक फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं। 15 जुलाई को सहकर्मी दिनेश ने पिज्जा ऑर्डर कर रद्द कर दिया और रिफंड के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोजा। ठग ने कंपनी अधिकारी बनकर वीडियो कॉल व स्क्रीन शेयर कराई और यूपीआई आईडी मांगी। कुछ देर बाद भगवान सिंह के खाते से सात बार में 1.93 लाख रुपये कट गए। बैंक से मदद न मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।