देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मॉल की छत पर युवकों को कार और बाइक से स्टंट करना भारी पड़ गया। जोगीवाला के निकट स्थित मॉल ऑफ देहरादून की छत पर कुछ युवक एक्सीलेटर दबाकर गाड़ियों से धुआं निकालते हुए हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान उन्होंने न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाया बल्कि आसपास के लोगों को भी असुविधा हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मॉल प्रबंधन से पूछताछ की। बताया गया कि रैली कार समूह ने आमा कैफे में लंच का कार्यक्रम आयोजित किया था, जबकि छत का उपयोग केवल पार्किंग के लिए दिया गया था। लेकिन कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल और कार से स्टंटबाजी की, जिससे बवाल मच गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद पांच युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी कार व बाइकों को सीज कर लिया। साथ ही मॉल प्रबंधन और आयोजकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई तथा चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।