नैनीताल जिले के रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे लोकप्रिय ढिकाला जोन में नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस बार पार्क प्रशासन ने पहला मौका विदेशी पर्यटकों को दिया है, जबकि भारतीय पर्यटक 5 अक्टूबर से बुकिंग करा सकेंगे।
कॉर्बेट प्रशासन का कहना है कि विदेशी मेहमानों को प्राथमिकता देने का उद्देश्य सफारी पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय आकर्षण को बढ़ावा देना है। ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम की सुविधा मिलने के चलते यह हमेशा पर्यटकों की पहली पसंद रहा है।
बुकिंग प्रक्रिया और शुल्क:
- 24 से 30 अगस्त तक बुकिंग कराने वाले विदेशी पर्यटक 15 से 22 नवंबर के बीच नाइट स्टे कर सकेंगे।
- 31 अगस्त से 6 सितंबर तक की बुकिंग 23 से 29 नवंबर की तिथियों के लिए होगी।
- भारतीय पर्यटकों के लिए पोर्टल 5 अक्टूबर से खुलेगा।
- शुल्क: भारतीयों के लिए ₹4,120 तथा विदेशी सैलानियों के लिए ₹9,460 प्रति रात्रि (जिप्सी और गाइड शुल्क अलग)।
पार्क प्रशासन के अनुसार कोविड काल को छोड़कर पिछले छह वर्षों से विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा कि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ढिकाला जोन में चार कक्ष आरक्षित किए गए हैं। वहीं, नेचर गाइड रमेश सुयाल ने इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत भी मिलेगी।