प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन शुरू, 15 अगस्त तक करें आवेदन

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन शुरू, 15 अगस्त तक करें आवेदन

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पुरस्कार उन प्रतिभाशाली बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने वीरता, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया हो।

नामांकन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। यदि आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जिसने समाज और देश के लिए प्रेरणादायक कार्य किया है, तो उसका नामांकन अवश्य करें। यह पुरस्कार न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करता है बल्कि देश की भावी पीढ़ी को नई प्रेरणा भी देता है।

🔹 नामांकन हेतु पात्रता: बच्चे की आयु 5 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
🔹 पुरस्कार: विजेताओं को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
🔹 ऑनलाइन नामांकन वेबसाइट: https://awards.gov.in
🔹 QR कोड के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

देश के प्रतिभाशाली बच्चों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का यह सुनहरा अवसर न गंवाएं!

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email