देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में 26 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के प्रमुख निर्णयों में धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाना, वनीकरण निधि प्रबंधन से जुड़े संशोधन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग 2025 की नई नियमावली, और सहकारिता सेवा मंडल नीति को मंजूरी शामिल है।
राज्य सरकार ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। इससे उन्हें पुलिस, गृह विभाग और वन विभाग की भर्तियों में प्राथमिकता के साथ लाभ मिलेगा। इसके अलावा आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। बताया जा रहा है कि वर्ष 2026 में 850 अग्निवीर सेवा से लौटेंगे, जिन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा।
बैठक में उद्योग निर्माण से जुड़े नए प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिली। कैबिनेट के विस्तृत निर्णयों का आधिकारिक ब्योरा जल्द जारी किया जाएगा।