उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से मिले, पीएम मोदी ने ली अपडेट

उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से मिले, पीएम मोदी ने ली अपडेट

देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। मंगलवार को हुई इस भीषण आपदा के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर हालात की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

हवाई सर्वेक्षण और राहत प्रयास

सीएम धामी ने धराली और हर्षिल का दौरा किया, जहां बाढ़ ने कई घर, होटल और दुकानें तबाह कर दीं। उन्होंने बताया कि

  • 10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिसकर्मी बचाव कार्यों में जुटे हैं।
  • भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान राहत कार्य में लगे हैं।
  • 130 से अधिक लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला गया है

नेटवर्क ठप, संपर्क में दिक्कत

धराली क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ठप है, जिससे प्रशासन को राहत कार्यों में बाधा आ रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जैसे ही मौसम सुधरेगा, हेलिकॉप्टर से और राहत पहुंचाई जाएगी।

खाद्य सामग्री व मेडिकल टीम तैनात

एक हेलिकॉप्टर राहत सामग्री लेकर प्रभावित क्षेत्र पहुंचा है। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम और खाने के पैकेट भी भेजे गए हैं। बिजली बहाल करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

पीएम मोदी की निगरानी

पीएम मोदी ने सीएम धामी से राहत और बचाव अभियान की जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र 24×7 काम कर रहा है

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email