राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां 12वीं की छात्रा ने नहर में कूदकर जान दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शव बरामद किया है। बताया गया कि छात्रा ने परिजनों की डांट से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भीमावाला के पास हुई है। जहां कक्षा 12 की छात्रा तानिया (18 वर्षीय) शक्ति नहर में कूद गई। यह घटना रविवार रात की बताई गई है।
सोमवार को छात्रा का शव पुलिस ने ढकरानी जल विद्युत गृह के इंटेक से बरामद किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि मंडी चौक निवासी तानिया 12वीं की छात्रा थी। वह विकासनगर के एक अशासकीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी। परिजनों की डांट से नाराज होकर छात्रा ने जान दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।