देश के टॉप-10 असुरक्षित शहरों में शामिल हुआ देहरादून, महिला सुरक्षा पर आयोग की रिपोर्ट में खुलासा

देश के टॉप-10 असुरक्षित शहरों में शामिल हुआ देहरादून, महिला सुरक्षा पर आयोग की रिपोर्ट में खुलासा

देहरादून। राष्ट्रीय महिला आयोग की “नारी 2025 महिला सुरक्षा रिपोर्ट” ने राजधानी देहरादून की चिंताजनक तस्वीर पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला सुरक्षा सूचकांक में दून का स्कोर सिर्फ 60.6% रहा, जो राष्ट्रीय औसत 64.6% से भी कम है।

रिपोर्ट में बताया गया कि—

  • केवल 50% महिलाएं दून को सुरक्षित मानती हैं।
  • 10% महिलाएं खुद को असुरक्षित या बेहद असुरक्षित महसूस करती हैं।
  • दिन में 70% महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन रात होते-होते यह आंकड़ा घटकर 44% रह जाता है।
  • सार्वजनिक स्थानों पर 6% महिलाओं ने उत्पीड़न का सामना किया, जिनमें से कई बार-बार शिकार हुईं।
  • सबसे अधिक मामले मौखिक उत्पीड़न और अपशब्द कहे जाने के दर्ज हुए।

रिपोर्ट में महिला-अनुकूल ढांचे, परिवहन और रोशनी की कमी पर भी चिंता जताई गई है। आयोग ने सुझाव दिया है कि कड़े कानून, सुरक्षित परिवहन, बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग और महिला-अनुकूल ढांचे पर ध्यान देकर ही दून को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रिपोर्ट पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि –
“यह रिपोर्ट भाजपा सरकार के महिला सुरक्षा संबंधी दावों की पोल खोलती है। बेटियों की उम्मीदें टूटी हैं और सरकार अपराध रोकने में विफल रही है। अंकिता भंडारी जैसे मामलों में भी पीड़िताओं को न्याय नहीं मिला।”