देवप्रयाग: ओमकारानंद महाविद्यालय में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ का शुभारंभ

देवप्रयाग: ओमकारानंद महाविद्यालय में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ का शुभारंभ

ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे प्रकोष्ट द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत ‘गंगा स्वच्छ्ता’ पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025) का शुभारम्भ किया गया ।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ सुबोध कुमार द्वारा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

सर्वप्रथम छात्र छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई।इसके बाद नमामि गंगे समिति द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नमामि गंगे लोगो की टी – शर्ट एवं टोपी वितरित की गई तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर एवं आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर छात्र छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अमित कुमार, डॉ सोनिया, डॉ आदिल कुरैशी, डॉ इलियास, शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री दिनेश बलूनी एवं श्री दीपक चौहान उपस्थित रहे।