हैदराबाद: बहुप्रतीक्षित ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब बस दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है। गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को दुनियाभर में फिल्म रिलीज होगी। ऋषभ शेट्टी स्टारर इस रहस्यमयी ड्रामा फिल्म के प्रीक्वल को बनने में पूरे तीन साल लगे हैं। इससे पहले साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अब तक आल इंडिया 5788 शोज के लिए 1,71,450 टिकट बिक चुके हैं और फिल्म ने एडवांस में ही 5.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं ब्लॉक सीट बुकिंग सहित कुल आंकड़ा बढ़कर 7.93 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
- कन्नड़: 1284 शोज, 1,49,769 टिकट, 5.18 करोड़ रुपये
- तेलुगू: 40 शोज, 638 टिकट, 1.44 लाख रुपये
- हिंदी: 3439 शोज, 15,845 टिकट, 43.30 लाख रुपये
- तमिल: 180 शोज, 1.05 लाख रुपये
- मलयालम: 845 शोज, 4477 टिकट, 8.46 लाख रुपये
ओजी और वॉर 2 का तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही हालिया रिलीज पवन कल्याण–इमरान हाशमी स्टारर ‘ओजी’ और ऋतिक रोशन–जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केवल तीन दिनों में 5 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी शुरुआत की है।
पिछले रिकॉर्ड और बजट
याद दिला दें कि कांतारा (2022) ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। भारत में इसका नेट कलेक्शन 309.64 करोड़ रुपये रहा था, जबकि इसका बजट मात्र 16 करोड़ रुपये था। इसके मुकाबले कांतारा चैप्टर 1 का बजट 125 करोड़ रुपये है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अपने पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म की कहानी लिखने के साथ-साथ निर्देशन और मुख्य भूमिका में ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे। फिल्म में रुकमणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में हैं। दर्शकों को लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।