कोटद्वार। जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जन जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत एवं आचार्य रोहित बलोदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आचार्य रोहित बलोदी ने स्वयंसेवियों को लक्ष्यगीत का महत्व समझाते हुए उसका अभ्यास कराया। वहीं, कार्यक्रम अधिकारी ने छात्रों को NSS की भूमिका और “मैं नहीं परंतु आप” के ध्येय वाक्य की जानकारी दी।
आयुर्वेद दिवस पर विचार गोष्ठी
कार्यक्रम के दौरान 10वें आयुर्वेद दिवस पर विचार गोष्ठी भी आयोजित हुई। आचार्य रोहित बलोदी ने बताया कि वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद हर वर्ष आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। उन्होंने आयुर्वेद के चार महान आचार्यों – चरक, सुश्रुत, वाग्भट और धन्वंतरि की चर्चा करते हुए आयुर्वेद की महत्ता समझाई।
स्वच्छता और जनजागरूकता अभियान
स्वयंसेवी छात्रों ने विद्यालय परिसर और काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही डेंगू, मलेरिया, निमोनिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान भी संचालित किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर आचार्य रोहित बलोदी, कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार, वरिष्ठ आचार्य राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, संगीता रावत, सरोज नेगी, संगीता कुकशाल, नंदिनी नैथानी और बिनीता बिष्ट सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।