सहकारिता मंत्री ने दी बड़ी सौगात, महिलाओं को मिलेगा बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण

सहकारिता मंत्री ने दी बड़ी सौगात, महिलाओं को मिलेगा बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण

देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने के लिए सहकारी बैंक बिना गारंटी 21 हजार रुपये का ऋण एक वर्ष के लिए शून्य ब्याज पर उपलब्ध कराएगा।

यदि महिला ऋणधारक समय पर भुगतान करती हैं, तो यह सीमा बढ़कर 51 हजार से एक लाख रुपये तक कर दी जाएगी।

वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए योजना

डॉ. रावत ने निरंजनपुर सहकारी क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित राज्य सहकारी संघ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि:

  • वरिष्ठ नागरिकों को भारत दर्शन और चारधाम यात्रा के लिए 21 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा।
  • एमबीबीएस और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्रों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण दिलाने की व्यवस्था की जा रही है।

नवरात्रों में नई योजनाएँ

उन्होंने बताया कि नवरात्रों के अवसर पर 100 करोड़ रुपये की नई व्यवसायिक योजनाएँ शुरू की जाएंगी।

सामूहिक खेती से उपजाऊ बनेगी भूमि

डॉ. रावत ने कहा कि राज्य के सभी 95 ब्लॉकों में माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती के जरिए बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का काम चल रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email