UKSSSC: सहायक अध्यापक एलटी के 128 पदों पर भर्ती, 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू

UKSSSC: सहायक अध्यापक एलटी के 128 पदों पर भर्ती, 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 128 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होकर 07 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। वहीं, आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध होगी। भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 18 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

भर्ती में गढ़वाल मंडल और कुमाऊँ मंडल के लिए सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के पद शामिल हैं।

इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।