साइबर ठगी: चायवाले के घर मिले 1.05 करोड़, सोना-चांदी और 85 एटीएम कार्ड

साइबर ठगी: चायवाले के घर मिले 1.05 करोड़, सोना-चांदी और 85 एटीएम कार्ड

गोपालगंज (बिहार), 21 अक्टूबर। बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने एक चायवाले के घर से करोड़ों की नकदी, सोना-चांदी और साइबर ठगी से जुड़े कई सामान बरामद कर बड़ा खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जो इस ठगी के नेटवर्क को चला रहे थे।

छापेमारी में बरामद हुआ खजाना

साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर को गोपालगंज में एक मकान पर छापेमारी की गई। यहां से 1 करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रुपये नकद, 344 ग्राम सोना, 1.75 किलो चांदी, 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार के रूप में हुई है।

दुबई से चला रहा था साइबर नेटवर्क

जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार पहले चाय की दुकान चलाता था। बाद में वह दुबई चला गया और वहीं से इस साइबर ठगी गिरोह का संचालन करने लगा। उसका भाई आदित्य कुमार गांव में रहकर ठगी से जुड़े कामों को संभालता था।

ठगी के पैसे कई खातों में आते थे

पुलिस के अनुसार, आरोपी अलग-अलग बैंक खातों में ठगी के पैसे मंगवाते थे और फिर नकद में लेनदेन करते थे। शुरुआती जांच में इस नेटवर्क के तार राज्य से बाहर और संभवतः राष्ट्रीय स्तर के साइबर गिरोह से जुड़े होने की संभावना जताई गई है।

बेंगलुरु कनेक्शन आया सामने

पुलिस जांच में सामने आया कि बरामद अधिकांश पासबुक बेंगलुरु की हैं। साइबर सेल की टीम अब इन खातों के माध्यम से पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

आयकर और एटीएस की टीम भी जांच में शामिल

इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण मिलने के बाद आयकर विभाग और एटीएस की टीमें भी जांच में शामिल हो गई हैं। दोनों एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं ताकि साइबर ठगी के इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।