उत्तराखंड में अब मानसून अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के पहले हफ्ते से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन यह कुछ दिन और ठहर सकता है। 6 और 7 अक्टूबर को होने वाली भारी बारिश मानसून की आखिरी झलक मानी जा रही है। इसके बाद राज्य में मौसम साफ होने और ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी सर्दियों की दस्तक का संकेत दे रही है।
मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान बिना वजह घरों से बाहर न निकलने और खासकर पर्वतीय सड़कों, नदी-नालों के किनारे सफर करने से बचने की अपील की है।
सोमवार को 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 7 अक्टूबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टिहरी और पौड़ी में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से देशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में इस बार दिवाली से पहले ठंड के पूरी तरह दस्तक देने के आसार हैं।