देहरादून मालसी जू में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ, सहायता राशि बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा

देहरादून मालसी जू में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ, सहायता राशि बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा

देहरादून। मालसी, देहरादून स्थित जू में रविवार को वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार ने घोषणा की कि वन्य जीव संघर्ष के दौरान जनहानि होने पर मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर अब ₹10 लाख किया जाएगा।

पर्यटकों से अपील

इस अवसर पर सरकार की ओर से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया गया कि जंगल सफारी या धार्मिक पर्यटन स्थलों के भ्रमण के दौरान वहां की शुचिता और प्राकृतिक संतुलन का अवश्य ध्यान रखें।

सतत विकास पर जोर

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड सरकार इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी के समन्वय के साथ सतत विकास के संकल्प को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में नए इको-टूरिज्म मॉडल पर काम चल रहा है ताकि लोग जंगलों और प्रकृति से जुड़ें, लेकिन पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

युवाओं के लिए अवसर

सरकार द्वारा शुरू की गई “सीएम यंग इको-प्रिन्योर” योजना के तहत 1 लाख युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया गया था, जो अब तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस स्कीम के तहत युवाओं को नेचर गाइड, ड्रोन पाइलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ईको-टूरिज्म और वन्यजीव टूरिज्म आधारित कौशल कार्यों को उद्यम के रूप में विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email