जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के अंतर्गत कालसी में “चालू योजनाओं की जागरूकता एवं क्षेत्रीय उपस्थिति” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के अंतर्गत कालसी में “चालू योजनाओं की जागरूकता एवं क्षेत्रीय उपस्थिति” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

कालसी (देहरादून), 9 नवंबर 2025। जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के अवसर पर “चालू योजनाओं की जागरूकता एवं क्षेत्रीय उपस्थिति” विषय पर एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बिसोई, नागथात (देहरादून) में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को केंद्र एवं राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करना और उनके लाभों से जोड़ना रहा।

कार्यक्रम के दौरान सूचना कियोस्क एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री वन धन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM), आयुष्मान भारत, पीएम-किसान योजना सहित अन्य जनजातीय कल्याण और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण और जनजातीय परिवारों की आजीविका, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार संभव है।

डाॅ. जे.एम.एस. तोमर, प्रमुख, पादप विज्ञान प्रभाग, ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता और क्षेत्रीय स्तर पर उनका प्रभावी क्रियान्वयन ही समावेशी एवं सतत जनजातीय विकास की कुंजी है। उन्होंने युवाओं और स्व-सहायता समूहों (SHGs) से इन योजनाओं में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

श्री मंगल सिंह चौहान ने योजना संबंधी जानकारी को समय पर जन-जन तक पहुँचाने के महत्व पर बल दिया और लाभार्थियों से सरकारी सहायता योजनाओं का सक्रिय रूप से लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन भी किया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री चरण सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह चौहान, शमशेर सिंह चौहान, हाकम सिंह चौहान सहित 50 से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी और जनजातीय समुदायों में सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का संदेश सफलतापूर्वक प्रसारित हुआ।