देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंडवासियों को राज्य के सच्चे ब्रांड एंबेसडर बताया।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रवासी भाई-बहन अपने परिश्रम, प्रतिभा और संस्कारों से देश-विदेश में उत्तराखंड का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा —
“प्रवासी उत्तराखंडी अब केवल राज्य की पहचान का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि अपने अनुभव, संसाधनों और समर्पण से प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं। राज्य सरकार उनके सहयोग से एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण के लिए लगातार कार्य कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने प्रवासियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग जहां भी हैं, उन्होंने अपनी संस्कृति, सरलता और परिश्रम से देवभूमि का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की रजत जयंती वर्ष में यह सम्मेलन प्रवासियों की भूमिका को सम्मान देने और उनसे जुड़ाव मजबूत करने का एक बड़ा कदम है।
एक्स (Twitter) पर साझा किया संदेश
मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में लिखा —
“देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ‘प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन’ में सम्मिलित होकर प्रवासी भाई-बहनों के योगदान को नमन किया।
हमारे प्रवासी उत्तराखंडी अपनी मेहनत और समर्पण से राज्य की संस्कृति और पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।”
राज्य निर्माण के संकल्प के साथ नई दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी समुदाय को राज्य की विकास यात्रा में सहभागी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है।
उन्होंने कहा कि “रिवर्स पलायन” की दिशा में प्रेरणादायक पहलें सामने आ रही हैं, जहां प्रवासी अपने गांवों को गोद लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रवासी उत्तराखंडवासी राज्य की अगली विकास यात्रा के सूत्रधार बनेंगे।