राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में “एड्स – जानकारी, जागरूकता एवं समाधान” विषय पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विश्व एड्स दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्कवर उत्तराखण्ड से श्री अंबेश पंत जी रहे उन्होंने विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता पर विचार प्रेषित किए तथा छात्र/ छात्राओं से मन लगाकर पढ़ने और अच्छा इंसान बनकर समाज में अच्छे कार्य करने के लिए कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजिका डॉ. गीता रावत शाह मैडम ने एड्स से संबंधित जानकारी साझा की तथा एड्स से बचाव हेतु दिशा निर्देश दिए।
रेड क्रॉस की संयोजिका डॉ.इंदु मलिक मैडम ने रेड क्रॉस पर प्रकाश डाला तथा विश्व एड्स दिवस को मनाने के कारणों पर व्याख्यान दिया। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में 4 छात्र/छात्राओं की टीम बनाई गई।
महाविद्यालय के कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के छात्र/छात्राओं की कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक चरण में अंकों के आधार पर कुल 3 टीमों का चयन किया गया । 3 चयनित टीमों से विभिन्न राउंड जैसे एड्स का इतिहास, एड्स निरोधक कार्यक्रम, एड्स बचाव में संस्थाओं का योगदान तथा एड्स की वैश्विक एवं भारत की वर्तमान स्थिति आदि पर प्रश्न किए गए।
अंतिम परिणाम के आधार पर टीम अ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें आकृति बिष्ट, सोनिया, हिमेंद्र तथा रोहित शामिल थे। टीम सी द्वितीय स्थान पर रही जिसमें दिव्यांशु, मयंक, विनीत तथा प्रज्वल पटवाल शामिल थे।
टीम बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें अनुष्का, मनीषा, संतोषी तथा सिया शामिल थे।
क्विज़ प्रतियोगिता तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंबेश पंत जी को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र गान का मंचन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. अशोक कुमार मित्तल, डॉ. गीता रावत, डॉ. इंदु मलिक, डॉ.अनुराग शर्मा, सुमन नेगी, रविन्द्र, संजय कंडारी, जितेंद्र, तथा अनेक छात्र छात्रा उपस्थित रहे।