उत्तराखंड में राजभवन का नाम बदला, अब से कहलाएगा ‘लोक भवन’

उत्तराखंड में राजभवन का नाम बदला, अब से कहलाएगा ‘लोक भवन’

देहरादून/नैनीताल:
उत्तराखंड सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य के दोनों राजभवनों का नाम बदल दिया है। अब इन्हें ‘लोक भवन’ के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर 2025 को जारी पत्र और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह की स्वीकृति के बाद लागू किया गया है। इसके लिए राज्यपाल सचिव रविनाथ रमन की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

क्या कहा गया आदेश में?

अधिसूचना के अनुसार, देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन (Raj Bhavan) का नाम बदलकर तत्काल प्रभाव से लोक भवन (Lok Bhavan) कर दिया गया है। अब सरकारी दस्तावेजों और आधिकारिक संचार में राजभवन उत्तराखंड की जगह लोकभवन उत्तराखंड लिखा जाएगा।

देहरादून लोक भवन (पूर्व में राजभवन) का इतिहास

राज्य गठन के साथ हुई स्थापना

  • जब 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तरांचल) भारत का 27वाँ राज्य बना, तब देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित बीजापुर हाउस में अस्थायी राजभवन की स्थापना की गई।
  • बाद में सर्किट हाउस देहरादून को राजभवन घोषित कर दिया गया।
  • 25 दिसंबर 2000 को पहले राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला इसके प्रथम आवासी बने।
  • वर्तमान में यही परिसर अब लोक भवन कहलाएगा।

नैनीताल लोक भवन (पूर्व में राजभवन) का 125 वर्ष पुराना इतिहास

नैनीताल का राजभवन ब्रिटिश काल में निर्मित हुआ था और इसे बने 125 वर्ष से अधिक समय पूरा हो चुका है। शैली, भव्यता और ऐतिहासिक महत्व की वजह से यह भवन उत्तराखंड की धरोहर माना जाता है। अब इसका नाम भी बदलकर लोक भवन नैनीताल हो गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email