कोविड पैरोल पर रिहा होकर फरार अभियुक्त गिरफ्तार, सेलाकुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोविड पैरोल पर रिहा होकर फरार अभियुक्त गिरफ्तार, सेलाकुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

विकासनगर : कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर रिहा होकर वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त वर्ष 2020 में चोरी के एक मामले में जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध था। कोविड काल के दौरान उसे 90 दिन की अंतरिम पैरोल दी गई थी, लेकिन पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद उसने न तो न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया और न ही जेल में वापसी की।

लगातार फरार रहने पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सेलाकुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरुण चौधरी पुत्र डालचंद, निवासी ग्राम ढाकिन, थाना पलिया कला, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सेलाकुई उपनिरीक्षक पीडी भट्ट, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल नीरज शुक्ला और कांस्टेबल जितेंद्र (एसओजी देहात) शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान के तहत फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।