जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार के सन्नी कुमार का राष्ट्रीय पेन्टिग प्रतियोगिता में चयन, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा ₹10 हजार का पुरस्कार

जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार के सन्नी कुमार का राष्ट्रीय पेन्टिग प्रतियोगिता में चयन, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा ₹10 हजार का पुरस्कार

हरिद्वार। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद हरिद्वार के कक्षा 10 के छात्र सन्नी कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। सन्नी कुमार, पुत्र श्री विजय सिंह, का चयन भारत सरकार द्वारा आयोजित “वीर गाथा 5.0” राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में हुआ है।

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सन्नी कुमार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ₹10,000 का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सन्नी ने कक्षा 9–10 वर्ग में अपनी शानदार चित्रकला प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश के शीर्ष 100 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया है।

गौरतलब है कि “वीर गाथा 5.0” कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा नारा लेखन, चित्रकला, भाषण एवं पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन जैसी प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। यह प्रतियोगिता चार श्रेणियों—कक्षा 3–5, कक्षा 6–8, कक्षा 9–10 एवं कक्षा 11–12—में आयोजित की गई। इस राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 6.93 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें उत्तराखंड से 1.64 लाख और जनपद हरिद्वार से 21,713 प्रतिभागी शामिल रहे।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड से केवल दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिनमें सन्नी कुमार का चयन जनपद हरिद्वार के लिए विशेष उपलब्धि माना जा रहा है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री आशुतोष भंडारी ने छात्र एवं संस्थाध्यक्ष को अपने कार्यालय में सम्मानित करते हुए कहा कि यह जनपद के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह सफलता छात्र के कठिन परिश्रम, समर्पण और रचनात्मकता के साथ-साथ विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय समिति की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनीत कुमार गुप्ता ने छात्र सन्नी कुमार एवं कला शिक्षक श्री विनोद कुमार को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email